Monday, October 17, 2011


जानते तो थे  की मिले हैं बिछड़ने के लिए 
इन आँखों में मिलेंगे आंसू फिर से पीने के लिए 
मगर इस उम्मीद में जीते चले गए 
की तकदीर भी होती है पल में बदलने के लिए 


स्वाति 

Saturday, October 15, 2011

Khwab Jo(motivational hindi song)-London Dreams



ख्वाब को राग दे
नींद को आग दे

ख्वाब है सच्चा वही

शुक्रिया मेरे मौला .....
मुझे मेरी मंजिल की सीढ़ी देने के लिए

Thursday, October 13, 2011

वो परदे गिरा के  कब मिलता था 
की आज उसके नकाब का  बुरा मानूं 
उसकी खुसबू कल भी कस्तूरी थी 
आज भी खुद में तलाशती हूँ मैं 

स्वाति 

Monday, October 10, 2011

जो फैलता दमन तो खुशियाँ मिल  ही जाती 
ये गवारा नहीं था मुझको ..की भीक लूं
चाह कर भी नहीं कर पाया बेवफाई 
बोहोत चाह की तुमसे कुछ सीख लूं 



jo na mil saka usay bhool ja


ना वो आँख ही तेरी आँख थी
ना वो दिल ही तेरा दिल था

जो बिसात ए जानही उलट गया
जो रास्ते से पलट गया
उसे रोकने से वसूल क्या
उस मत बुला
उसे भूल जा


Saturday, October 08, 2011

तू साया ही था मेरे शरीर का

अंधेरों में साथ छोड़ गया

तू स्वप्न था उस रात का

सवेरे रौशनी जिसे लूट गया




स्वाति सिन्हा 
तू साया ही था मेरे शरीर का
अंधेरों में साथ छोड़ गया
तू स्वप्न था उस रात का
सवेरे रौशनी जिसे लूट गया

स्वाति सिन्हा