Friday, August 13, 2010

hasti mitaye baithe hain







हम अपनी हस्ती मिटाए बैठे हैं 


तेरे आने की खबर सुन के 

दिल की बस्ती सजाये बैठे हैं

चराग बुझ न जाये आने से पहले

हम घर के परदे गिराए बैठे हैं

यह जुदाई के रात जल्दी कटे 

तेरी तस्वीर को सीने से लगाये बैठे हैं 

हैं सुलगते हुए अरमान मेरे

हम सर्द आहों से उन्हें बुझाये बैठे हैं

कोई न सुन पाए खामोसी को मेरे

दिल की धड़कन में तेरी आवाज़ बसाये बैठे हैं

क्यूँ खड़े हो दूर हमसे

हम दिल के शामियाने में आपकी महफिल सजाये बैठे हैं









Friday, August 06, 2010


Oh Lord make me a channel of your peace
bring me there where there is pain and suffering
Let me bless those who are unblessed
Let me love them who have no one to love
Let me be with them who are all alone
Let me count my sins and add my blessings
Let me be the passage through which light travels to world
Oh ! lord blessed be all your children

Amen!