Saturday, November 19, 2011

क्या खुबसूरत दिन शनिवार का ........स्कूल में दिन भर की चहल पहल !
बच्चों के साथ की धमाचौकड़ी , मेहमान ..खेल तमाशे ...हँसते मुस्कुराते चेहरे !
मेरा दूरदर्शन के लिए न्यूज़ एंकर बनना ......बच्चों का साक्षात्कार लेना ....चीफ़ गेस्ट और मेहमानों के उत्साहवर्धक टिपण्णी ......
बच्चों के माँ बाप का बार बार आकर शुक्रिया कहना ...कितना अच्छा अनुभव एक शिक्षिका बनने  का  .
रात को पाँव के छाले और सरदर्द  भी बेमाने लग रहे थे  ..
सब कुछ तो मिल गया मुझे ..और क्या चाहिए इसके सिवा 

No comments: