तुम तक कैसे पहुंचु राम
माया मोह में फँस कर
हूँ व्याकुल मैं भगवान्
ज्ञान की गगरी पहुँच से बाहर
छोटे हैं पग मेरे
भटके भटके फिरूं मैं
तुझे खोजूं निधान
वो रूप भी तेरा सत्य है
निराकार भी तु
किसको मानु किसको छोडूं
राह दिखाओ मेरे राम
घट घट के तुम हो वासी
क्यूँ खोजूं तुमको मैं काशी
तेरे रूप से आलोकित जग
और मेरे अंतर प्राण
तेरे पास है अमृत कलश
मेरे पास है प्यास
कुछ बूँदें उड़ेल दो हृदय पे
कर दो एक हृदय के तार
राम तू ज्ञान है
अज्ञानी जग सारा
तुझसे जुड़ना परम लक्ष्य
तू ही खेवनहारा
इक है गंगा इक यमुना
एक शिव एक कृष्ण का धाम
मैंने आँगन कुआँ खुदाया
पर जल क्यूँ न एक समान
ऐसे ही जग में सारे
एक साधु एक हैरान
किसी ने तुझको जान लिया
दूजा है परेशान
निर्मोही तेरा रूप प्रसिद्ध
काम और क्रोध का किया निषेध
स्त्रियों के तुम हो पुरुषोत्तम
और साधु संत हैं तेरे सानिध्य
हे राम मैं मुरख अज्ञानी
हाथ जोडून क्षमा याचूं
मुझको ज्ञान का जोत दिखा
व्याकुल हूँ में अधम प्राणी
Sunday, December 26, 2010
Monday, November 15, 2010
prem ki ek asafal paribhasa
प्रेम को परिभाषित
किसने है किया
हर दिल ने उसे
एक नया नाम है दिया
कृष्ण के लिए
प्रेम था छल
राम की थी मर्यादा
ईशा ने त्याग कर
प्रेम को दिया एक तर्क
राँझा ने प्रेम को पुकारा
लेकिन लौटा लेकर सिर्फ दर्द
सदियों से लोग कहते आये
प्रेम की कठिन है डगर
वोह प्रेमिका की बाँहों में
है एक कोमल स्पर्श
ज़माने की नजरों से छुपता
एक डर
वह आग भी है
है व्याकुल दिल की तड़प
वह शीतल पवन का झोंका
है हौले से गुदगुदाता एक स्पर्श
कई रूप हैं
कई परिभाषा
कभी अलग कभी अटल
वोह प्रेमिका के अधरों का गीत भी है
प्रेमी की चंचल मुस्कराहट
वह विरह भी है दर्द भरा
और मिलन की प्रागढ़तम प्रहार
वो जीवन है आशा से परिपूर्ण
वो है मौत की आहट
है किसने इसे परिभाषित किया
प्रेम का एहसास है
हर दिल के लिए
भिन्न भिन्न , बहुत अलग
Tuesday, November 02, 2010
Conversation
Conversation
What is conversation ?
I asked
He said “it’s the utterances,
wen the thought process has collapsed
It’s the word on your lips
Wen the stay wid self
Is boresome,
Wen your silence by noise is stalked.
Then your words are nothing,
But a cheap source of joy.
And thus in exchange of words,
Death of thoughts is marked.
I asked Why
He said dear !
Thoughts are birds
Love to scale unlimited sky
And voice you give
Is giving a cage
Behind which the thought dies
He said again
Among you there are many
Silence for them is profligacy
and to escape
company of a glib is seeked
By those dreary heart
Silence is ostracised
Becoz it reflects
your self in a crystal
and maybe ignorance is so ossifying
that awareness is denied
There are few amongst
who speak and speak
and unfurl the truths
that even their soul
comes to a twist
And lastly there are few
For whom Silence dances in heart
While unspoken is delivered
And truth is perceived within
This is an olde fact
Like a wine glass
Even wen broken to pieces
The memory of pleasure
Is never dimmed but sparks
This is in conversation with you my master
I am indebted to core
That you shone like a lucifer
To my resilient heart
Swati Sinha
Friday, August 13, 2010
hasti mitaye baithe hain
तेरे आने की खबर सुन के
दिल की बस्ती सजाये बैठे हैं
चराग बुझ न जाये आने से पहले
हम घर के परदे गिराए बैठे हैं
यह जुदाई के रात जल्दी कटे
तेरी तस्वीर को सीने से लगाये बैठे हैं
हैं सुलगते हुए अरमान मेरे
हम सर्द आहों से उन्हें बुझाये बैठे हैं
कोई न सुन पाए खामोसी को मेरे
दिल की धड़कन में तेरी आवाज़ बसाये बैठे हैं
क्यूँ खड़े हो दूर हमसे
हम दिल के शामियाने में आपकी महफिल सजाये बैठे हैं
Friday, August 06, 2010
Oh Lord make me a channel of your peace
bring me there where there is pain and suffering
Let me bless those who are unblessed
Let me love them who have no one to love
Let me be with them who are all alone
Let me count my sins and add my blessings
Let me be the passage through which light travels to world
Oh ! lord blessed be all your children
Amen!
Subscribe to:
Posts (Atom)