Sunday, July 31, 2011

 ये गम जो आये हमारी गली
हमें कुछ और भी इनाम दिए
समय से पहले दिखा दी दुनिया
इंसानों को हम भी पहचान गए


~स्वाति ~

GHULAM ALI.PHIR US SE MILE JIS KI KHATIR BADNAAM HUE

यूँ तो न दिए कुछ सुख हमको
लेकिन उनसे जब मिले दुख हमको
इनाम हुए .......बदनाम हुए

Saturday, July 30, 2011

मुझे तेरा पता मिल गया
मेरी ही तस्वीर के पीछे तेरा नाम था
कभी लिख के दिया था दिलों के बीच
ऐ मेरे कातिल वो तेरा ही नाम था

~ स्वाति ~
 हर तस्वीर की एक अलग कहानी है
कोई आंधी कोई तूफ़ान कोई शांत झील का पानी है
हमने तोह पढ़ ली वोह आँखें
ताउम्र के लिए वही गीता वही कुरान वही गुरबानी है

~स्वाति ~
आज फिर एक अधूरी पढ़ी किताब मिली
किताब में न थी कोई खत न सुखी हुयी गुलाब
बस पन्ने पलटती गयी मैं
हर शब्द में तस्वीरे यार मिली


~स्वाति ~
 आज भी मेरे तसव्वुर में तेरी वही पुरानी तस्वीर है
वही आँखें वही चेहरा वही हंसी की लकीर है
चाह कर भी बदली नहीं जाती मुझसे
भले लोगों ने लाख कहा तू मेरी बिगड़ी हुयी तकदीर है

~स्वाति ~
शाम से एक दिया जला रखा है मैंने
बड़ी मुश्किल से तुम्हे भुला रखा है मैंने
आओगे कभी तो इस तरफ भूले भटके
इसी उम्मीद पे दरवाज़ा खुला रखा है मैंने

~स्वाति ~

Friday, July 29, 2011

हम जो समेटे बैठे हैं समंदर दिल में
आँखों से कोई बहा ले जाता
की आज कोई इस दिल से
काश प्यार जता जाता

मगर तमन्नाएं दिल की सारी पूरी नहीं होती
हर ख्वाब हकीकत की धुरी नहीं होती
तुम से रोशन हो सारा जहां मुमकिन है
मगर ए चाँद तुझे बस मेरी गली नहीं सूझती

स्वाति 

Nadan hain jo rakhtay hain umeed kisi per
Ik zaat-e-khuda k siwa koi kisi ka nahi hota......




क्या कहते हम इस बात पर तेरी , समझ न आया
तु खुदा नहीं फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी


~swati ~
कल फिर उसपे प्यार आया
जो ख़्वाबों को दफनाता है हर पल
कल फिर उसी कब्र पे सोये
जहाँ मेरे ख्वाब दफ़न थे

वोह कातिल भी मेरे ख्वाब का एक हस्ती रखता है
बिना उसके याद की मेरे ख्वाब अधूरे हैं

~  स्वाति ~
मुझे अभी भी पता है की सोये नहीं हैं वोह
की जान मेरी चली जाती, मगर आज रोये नहीं हैं वोह

~स्वाति ~

Thursday, July 28, 2011

Woh Hata Rahe Hain Pardah (Live) - Nusrat Fateh Ali Khan

Wo Hatta Rahay Hain Parda,Sar-e-Aam Chupkay Chupkay

Koyi QataL Ho Raha Hai,Sar-e-Baam Chupkay Chupkay

Ye Jhuki Jhuki Nigahain,Ye Haseen Haseen Esharay
...
Kahin Le Na Jaye Shayid Meri Jaan Chupkay Chupkay

Kabi Shokhiyaan Dekhana,Kabi Un Ka Muskurana

Ye Adayain Kar Na DaaLain,Mera Kaam Chupkay Chupkay

Ye Jo Hichkiyaan MusaLsaL Mujhe Aa Rahi Hain Yaaro

Koi Le Raha Hai Shayid,Mera Naam Chupkay Chupkay.



बहुत मशरूफ ज़िन्दगी है फिर  भी जाने क्यूँ 
कुछ लोगों को याद करने की आदत नहीं जाती 
ख्याल ख्याल में बसर हो गयी जिंदगी
कभी तुझसे मिलने कभी तेरे पास होने का .......


स्वाति

Monday, July 25, 2011


दर्द अपना अब किसी को बतलाया नहीं जाता
ज़ख्मो को ज़ख्मो से दबाया नहीं जाता

कोई कोई अश्क बहुत कीमती होते हैं
मोल कोई उनका लगाया नहीं जाता ,

हमारी चाहतों के रस्ते होकर जाते थे उनके दिल से
यह सच उनको अब बतलाया नहीं जाता!!

मुस्कुराकर मिला करो हमसे
कुछ कहा कुछ सुना करो हमसे,
बात करने से बात बढती है
रोज़ बातें किया करो हमसे,
देख लेते है साफ़ पलकों में,
यू न पर्दा करो हमसे !!


वो कहते हैं आँखों को पढ़ लेते हैं हम
तो  शब्दों की ज़रूरत क्या है 


कोई सपनों में आता रहा रात भर
सोये सपने जगाता रहा रात भर
हम यादों की डाली से चुनते रहे फूल
वो कलियों की सेज सजाता रात भर


TUJHEY PAL BHAR KO BHI BHOOL JANE KI KOSHISH NAKAMYAAB HUI....
TERI YAAD SHAAKH-E-GULAB THHI JO HAWA CHALI TO MEHAK UTTHI.....



साथ रूठी थी मेरे साथ हंसा करती थी ,वो लड़की जो मेरे दिल में बसा करती थी .
मेरी चाहत की तलबगार थी इस दर्जा के ,वो मुसल्ले पे नमाज़ों में दुआ करती थी .
एक लम्हे का बिछड़ना भी गंवारा था उसको , रूठे हूवे मुझको खुद से जुदा करती थी .
बात किस्मत की है सिर्फ जुदा हो गए वरना वो तोह मुझे तकदीर कहा करती थी!!




हर ख़ुशी है लोगों के दामन में ,
पर एक हंसी के लिए वक़्त नहीं .
दिन रात दौड़ती दुनिया में ,
ज़िन्दगी के लिए ही वक़्त नहीं .

तू ही बता ए ज़िन्दगी ,
इस ज़िन्दगी का क्या होगा ,
की हर पल मरने वालों को ,
जीने के लिए भी वक़्त नहीं .......


Sunday, July 24, 2011

इश्क को बड़ा गुरुर है अपने होने का
कभी तुममे कभी हममे होने का

हम भी तो बन गए गुलाम उसके
दूर रह नहीं सकते , इश्क करके जी नहीं सकते



स्वाति 

Saturday, July 23, 2011

ख्वाबों के हार गूंथने बैठी थी जिंदगी
कम पड़ गए फूल तो कांटे पिरो लिये
किसने कहा था राह से हट कर सफर करो
हम नें खुद अपने पाँव में कांटे चुभो लिये 

हम उनसे मिला के नैन आयें हैं अभी अभी
कह दो चारागों से रौशनी अभी भाती नहीं

दिल करता है चुपचाप लेटे रहना 
कुछ न सुनना और खामोश रहना 

अब इसे प्यार कहते हैं या बेचैनी 
कोई भी नाम दे दो, क्या फर्क पड़ता है 


swati 

Tuesday, July 19, 2011

Kaise karoon kubool , tera dawatnaamaa mere dost,
Jo teri mehfil se niklaa, to be-aabroo hokar niklaa­ ­....

Monday, July 18, 2011


उसकी झलक ने कर दिया फिर से मुझे उदास
दिल कितने सुकून से था उसको भूल कर

Saturday, July 16, 2011

अपनी चाहत का कर दिया इजहार इस तरह 
है सबसे अलग, हो सबसे जुदा अंदाज़ इसका
मगर हम समझाए भी उन्हें कैसे 
ख़ामोशी और शर्मो हया  भी है एक अदा इश्क का 







हंसी ने दामन छोड़ दिया तेरे जाने के बाद
गम से रिश्ता जोड़ लिया तेरे जाने के बाद
मेरे हर लफ्ज़ गम में डूब कर मधुर हुए
चलो कुछ तो अच्छा हुआ तेरे जाने के बाद



कहते हैं सारे  ख्व्वाब पुरे नहीं होते 
इसलिए हमने भी लकीरों को कह दिया 
 हमदम तेरी बेवफाई का है  कसूर 
 वरना मेरी  चाहत के किस्से अधूरे नहीं होते

तुम रात ख्वाब बन के आते तो अच्छा रहता
दीये बुझा के चुपचाप आते तो अच्छा रहता
आज शाम ओ सेहर आ गए 
मैं तुमसे मिलूँ कैसे 

Wednesday, July 06, 2011

My Love for You Is Endless..........


I didn’t ask you if you love me
Neither I will ask ever
I love you not bcoz I need you
I love you bcoz you r love

If it’s  a moment I call love
If it’s a heart beat I still call it love
If it’s a glance I know it was love
If it’s a touch I feel its love

Love the moment when u came in
Love the words u speak
Love the name I cant give it
Love the game we r in

It’s a beauty I see
It’s the fragrance I smell
It’s the light which sparkles
It’s the dark when I dream

Its love and love is wat I see
Its love and love is wat I know
Let it be love , for its own sake
Let it be love , for its you  ….. my love




किस्से मशहूर थे तुम्हारे इस ज़माने में
हमें एहसास हुआ दिल लुटाने के बाद
तुम औरों  के लिए कुछ भी हो 
हमें एतबार हुआ तुमपे दिल लगाने के बाद

स्वाति

Monday, July 04, 2011




कौन रुकता है किसी के लिए ज़माने में
सभी मस्त हैं अपने भरे हुए पैमाने में
पल दो पल की हस्ती है हमारी
ज़िन्दगी
फिर कौन पूछेगा कहा खो गए हम ज़माने में

स्वाति