Monday, July 25, 2011


दर्द अपना अब किसी को बतलाया नहीं जाता
ज़ख्मो को ज़ख्मो से दबाया नहीं जाता

कोई कोई अश्क बहुत कीमती होते हैं
मोल कोई उनका लगाया नहीं जाता ,

हमारी चाहतों के रस्ते होकर जाते थे उनके दिल से
यह सच उनको अब बतलाया नहीं जाता!!

1 comment:

ABHIVYAKTI said...

thanks Rashmi Ma'am